ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर


ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर

यह ब्रह्मांड की पहली सबसे साफ रंगीन तस्वीर है, जिसे जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया है। नासा ने मंगलवार को इसे जारी किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को भी यह तस्वीर दिखाई। गई। नौ अरब डालर से बना जेम्स वेब टेलीस्कोप अब तक का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है। नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा, तस्वीर में जो चमकीली रोशनी दिखाई दे रही है, वह कम से कम 13 अरब वर्ष पहले की है। यानी बिग बैंक से सिर्फ 80 करोड़ वर्ष बाद की। विज्ञानियों का अनुमान है कि ब्रह्मांड की शुरुआत विशाल धमाके यानी बिग बैंग से 13.8 अरब वर्ष पहले हुई थी। तस्वीर में आकाशगंगाओं का एक समूह स्टेफान क्विन्टेट भी है, जिसकी खोज 1877 में की गई थी। नासा ने टेलीस्कोप को यूरोपीय और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसियों संग मिलकर 25 दिसंबर 20121 को लांच किया था। एपी

Popular Posts